अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी में रणबीर के बिना ही पहुंची आलिया भट्ट, यूजर्स ने किया ट्रोल

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के त्योहार को लेकर सेलिब्रिटीज में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। शिल्पा शेट्टी से लेकर सलमान खान तक, इस फेस्टिवल को बिना किसी बंदिशों के मनाते हैं। सितारों में न सिर्फ इस त्योहार का सेलिब्रेशन होता है बल्कि वे इससे जुड़ी पार्टी भी अटेंड करते हैं। अंबानी परिवार हर साल गणेश उत्सव पर पार्टी का आयोजन करता है, जिसमें तमाम सितारों का जमावड़ा देखने को मिलता है। इस बार भी ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया था।

अंबानी परिवार की पार्टी में शाह रुख खान से लेकर सलमान खान तक ने शिरकत की। यहां 'ब्रह्मास्त्र' एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी पहुंची। जहां अधिकतर लोग अपने-अपने परिवार के साथ पहुंचे, वहीं आलिया ने रणबीर के बिना अंबानी परिवार की गणेश चतुर्थी पार्टी में शिरकत की। वह अयान मुखर्जी के साथ पार्टी में शामिल हुई थीं। इस पर फैंस ने अलग-अलग कमेंट्स किए हैं।

रेड कलर की साड़ी में आलिया ने अयान के साथ पार्टी में एंट्री ली। अयान ने मैचिंग कलर का कुर्ता पहना था। दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक कराई। आलिया पूरी तरह से लाल रंग में रंगी नजर आईं। उन्होंने इस कलर की साड़ी पहनने के साथ ही सेम कलर की लिपस्टिक भी लगाई, जिसने लोगों का ध्यान खींचा।

आलिया को रणबीर की जगह अयान के साथ देखने पर फैंस ने खूब खिल्ली उड़ायी है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'उसने अपनी लिपस्टिक नहीं हटाई इसलिए रणबीर उसके साथ नहीं आया।' कई यूजर्स को आलिया का लुक काफी पसंद आया। रेड साड़ी में उनकी अधिकतर फैंस ने तारीफ की। किसी ने 'स्टनिंग' तो किसी ने उन्हें 'बेस्ट ड्रेस्ड' कहा।