नई दिल्ली। पूरे देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है। 19 सितंबर को गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी बप्पा का धूमधाम से अपने घर में स्वागत किया। बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के परिवार ने भी अपने घर पर गणपति बिठाए, जहां बप्पा के दर्शन करने के लिए कई सितारे उनके घर 'एंटीलिया' पहुंचे। इस खास मौके पर जहां सभी सितारें ट्रेडिशनल लुक में नजर आएं, तो वहीं दिशा पाटनी के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स गुस्से से तमतमा उठे।
मुकेश अंबानी -नीता अंबानी के घर पर सितारों ने अपने लुक से खूब लाइमलाइट बटोरी, लेकिन 'वेलकम टू द जंगल' एक्ट्रेस दिशा पाटनी का लुक सोशल मीडिया पर यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। गणपति बप्पा की आरती में शामिल होने पहुंचीं दिशा ने इस खास मौके के लिए पीच रंग की साड़ी चुनी, जिसके साथ उन्होंने बिकिनी ब्लाउज पहना।
दिशा ने इस तरह से साड़ी पहनी हुई थी कि उनका बिकिनी ब्लाउज उसमें ज्यादा ही रिविलिंग लग रहा था। उनका गणपति के फेस्टिवल पर पूजा में साड़ी पहनने का तरीका सोशल मीडिया पर यूजर्स की आंखों में खटक रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।
मुकेश अंबानी के गणपति महोत्सव में दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने मीडिया कैमरा के लिए जमकर पोज दिए। एक तरफ जहां मौनी रॉय ने सिंपल पिंक साड़ी के साथ अपने ट्रेडिशनल अंदाज से फैंस को इम्प्रेस कर दिया, तो वहीं दिशा को अपने लुक के लिए ट्रोल होना पड़ा।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "क्या दिशा को कभी भी ये समझ आएगा कि इस तरह के ट्रेडिशनल इवेंट पर किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए"। दूसरे यूजर ने लिखा, "गणेश चतुर्थी जैसे अवसर पर भी दिशा पाटनी को बिकिनी जैसे कपड़े ही पहनने थे ना"। अन्य यूजर ने लिखा, "दिशा का दिमाग खराब हो गया है क्या, हम इंडिया में रहते हैं, ऐसे खास मौकों पर तो बाहर से आए हुए लोग भी इंडिया के कल्चर की इज्जत करते हैं"।