इस हरकत की वजह लोक सभा के बहुजन समाज पार्टी (लोक सभा) एमपी रमेश भदौरी की सदस्यता तुरंत खत्म होनी चाहिए : नवाजदा सैय्यद मासूम रज़ा, ऐडवोकेट

लखनऊ : लोक सभा के बहुजन समाज पार्टी (लोक सभा) एमपी रमेश भदौरी जी ने अमरोहा के लोक सभा एमपी बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली के खिलाफ नाजेबा अल्फाज का इस्तेमाल किया। इनकी इस हरकत की वजह कर इनकी लोकसभा की सदस्यता तुरंत खत्म होनी चाहिए। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के रहने वाले रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट का आगे कहना है की इसमें कोई शक नहीं की श्री भादुरी के द्वारा किए गए इस तरह की बदसलूकी और गैर पार्लियामेंट्री तबसरे के लिए उनके विरूद्ध सख्त से सख्त करवाई की जानी चाहिए। श्री भादुरी ने बदतमीजी ही नही की बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की और दानिश अली को देहशतगर्ड तक भी कहा ।

9450657131