आजमगढ़ । दिनांक 09 सितम्बर 23 को आजमगढ़ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि सरकार पूरी तरह से दमनकारी नीति अपना रही है आज प्रदेश व देश में सिर्फ़ सत्तापक्ष के मनमानी वजहों का परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है नौकरियां नहीं है बेरोजगारी महंगाई बढ़ती जा रही।
बतादें की पूर्व अध्यक्ष आजमगढ़ जेल में बंद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह से मिलने के बाद रैदोपुर स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशुतोष द्विवेदी के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात कर रहे थे बादग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कृत्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा सीएम किसानों गरीब पीड़ित शोषितों की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवीण सिंह एक योद्धा है। छात्र राजनीति से संघर्षशील है। कोविड के दौरान व्यापारियों के साथ र्दुव्यवहार किया जा रहा था इस मुद्दे को लेकर जिलाध्यक्ष के तौर पर प्रवीण ने अधिकारियों से वार्ता की।
लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि अराजकता की चरमसीमा इस प्रदेश की हुकूमत में है। ये डरे हुए लोग है। मै तो कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ कायर है। पत्रकारों सामाजिक संगठनों गरीबो मंहगाई बेरोजगारी के खिलाफ लड़ने वालों की आवाज को दबाना इनका काम है। लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है पत्रकारों द्वारा बार बार ये पूछने पर कि सनातन संस्कृति का अपमान कांग्रेस के सहयोगी दलों द्वारा लगातार किया जाता है।
इसके बारे में उनकी क्या राय है तो पूर्व अध्यक्ष ने जवाब स्वरूप अन्य मुद्दों का जिक्र किया ये पूछने पर की आपके ऊपर भी पूर्व में प्रदेश सरकार ने दर्जनों मुकदमे दर्ज किए हैं तो उन्होंने कहा कि मुकदमा तो राजनीतिज्ञों का गहना है जब आप सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हैं तो पुरस्कारस्वरूप सरकार मुकदमें दर्ज कर प्रताड़ित करती है लेकिन कांग्रेस के सिपाही सरकार के गलत कार्योँ का विरोध कर सड़कों पर लड़ने का काम करेंगे राहुल गांधी का भारत जोड़ों यात्रा जारी रहेगा जिसका परिणाम स्वरूप हाल के कर्नाटक हिमांचल विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है ।