राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मंहगाई तथा अर्थव्यवस्था के चौपट होने को लेकर सरकार पर बोला हमला
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के हमले में शहीद हुए सेना के वीर जवानों के शहादत को राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पण का गौरवशाली अमर बलिदान कहा।
उन्होने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पर सदैव देश को गर्व की अनुभूति होती रही है। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अनंतनाग में शहीद मेजर आशीष धौंचक की मां कमला के अपने बेटे सहित जवानों को बुलेट प्रूफ जैकेट बड़ी न मिलने को लेकर मोदी सरकार पर हमला भी बोला है। उन्होनें कहा कि भारतीय सेना के जवानों को आतंकवाद के खात्मे के मिशन में मोदी सरकार का सुरक्षित बुलेट प्रूफ जैकेट तक उपलब्ध न करा पाना शर्मनाक है।
उन्होनें कहा कि आतंकी हमले में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह तथा आशीष धौंचक समेत चार जवानों के बलिदान ने एक बार फिर मौजूदा मोदी सरकार की रक्षानीति को कटघरे में खड़ा किया है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मणिपुर के हालात को भी चिन्ताजनक ठहराते हुए कहा कि पीएम के गैर जबाबदेही के चलते वहां हिंसा थम नहीं पा रही है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता को कश्मीरी हालात तथा मणिपुर की गंभीर बनी हुई स्थिति पर जबाबदेह होना चाहिए।
श्री तिवारी ने कहा कि देश में व्यापार घाटा दस माह के शीर्ष पर आ पहुंचा है। वहीं उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था इस तरह चौपट होती जा रही है कि विदेशी मुद्रा भण्डार में भी गिरावट थम नही रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि मंहगाई तथा बेरोजगारी व अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा विफलताओं को छिपाने के लिए जनता का ध्यान बंटाने में लगी हुई है।
उन्होनें कहा है कि संसद के सत्र में कांग्रेस केन्द्र की राष्ट्रीय स्तर पर विफलताओं को लेकर सरकार की जबाबदेही तय करने का एजेण्डा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखेगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान शनिवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।