स्किन वाइट करवा कर लोगो को ज्ञान दे रही है सुहाना खान

शाहरुख खान की जवान इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसी स्टेटमेंट्स देती नजर आ रही हैं जो लोगो के गले नहीं उतर पा रही। जिसे देख अब लोगो ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

 बता दें की सुहाना खान जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। जिनमें उनके साथ बॉलीवुड के कई और स्टारकिड डेब्यू करने वाले हैं। वहीं फिल्म्स के साथ सुहाना कई फेमस ब्रांड्स जैसे टीरा ब्यूटी और मेबेलीन की एम्बेसडर बन गई हैं। हालहीं में टीरा ब्यूटी के लॉन्च इवेंट में सुहाना खान नजर आई। जहां इवेंट लॉन्च पर सुहाना संग करीना कपूर और किआरा अडवाणी भी स्टेज पर नजर आ रही हैं। वही इवेंट के होस्ट अर्जुन कपूर हैं।  

इवेंट के दौरान इंटरव्यू में जब सुहाना से ब्यूटी को ले कर कुछ सवाल किये गए उस पर उनके जवाब सुन लोग अपने दांतो तले उंगलिया चबा रहे हैं और सोशल मीडिया पर सुहाना को काफी ट्रोल कर रहे हैं। बता दें की इवेंट लॉन्च का एक क्लिप किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। जिसमें सुहाना अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को ले कर बात करती हुई नजर आ रही हैं। 

इस वीडियो में सुहाना कह रही हैं, हमारी जनरेशन का मानना है कि अब ब्यूटी स्टैंडर्ड्स आपकी self expression और पर्सनैलिटी पे डिपेंड करता हैं। मुझे लगता है कि अब हम खूबसूरती शब्द को अधिक लेयर्स और डेप्थ के साथ परिभाषित कर रहे हैं और साथ ही उन अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को तोड़ रहे हैं। अब इसके बाद सुहाना के इस अनरियलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड्स वाले स्टेटमेंट को लेकर सुहाना खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

ऑनलइन वायरल हुई इस वीडियो पर एक यूजर ने सुहाना खान को ट्रोल करते हुए लिखा, इसने अपनी नाक बदली, स्किन को व्हाइट किया और अब ये आम लोगों को ज्ञान दे रही है। सही में शाहरुख खान की बेटी है। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, इस लड़की ने अपनी स्किन को व्हाइट किया और मुझे नहीं पता कि आप क्यों दूसरों को शेड कर रही हैं, असलियत तो यह है कि यह शाहरुख खान की बेटी है इसलिए यहां है। एक और यूजर ने लिखा, पैसा हो तो हर कोई प्रिंसेस बन जाता है।