धूमधाम से मनाया गया गणेश चतुर्थी का पर्व

फतेहपुर। श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर में कई जगह गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह महापर्व हमारी अध्यात्मिक संस्कृत हुआ राष्ट्रीय चेतना का परिचालक है मंगल मूर्ति भगवान श्री गणेश सभी के जीवन में सुख समृद्धि का संचार करते हैं और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। 

जिसमें हजारीलाल फाटक चैक में गणेश महोत्सव कार्यक्रम आचार्य गोरेलाल मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ सर्वप्रथम गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई और गणेश वंदना एवं  आरती संपन्न हुई इस अवसर पर मनीष कुमार सोनी मयंक सिंह कनक सिंह मोनू सोनी अजय सोनी पिंटू सोनी मनीष सोनी गोलू सोनी रामनाथ सोनी संजीव रस्तोगी महेश सोनी गोविंद सोनी दीपक सोनी सुजीत सोनी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं तेलियानी ब्लाक के समीप कंजर डेरा में भी श्री गणेश पूजन का कार्यक्रम देवेश उत्तम ने अपने यहां किया इस अवसर पर कुलदीप सहनवाल रामसनेही उत्तम पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई बंदन उत्तम गंगाराम उत्तम रामकरण उत्तम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।