करण जौहर : अक्षय-ट्विंकल से प्रेरित हैं 'रॉकी और रानी'

फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस साल 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिए दमदार वापसी की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। करण ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। करण ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के किरदार रॉकी रंधावा और रानी चटर्जी कहीं न कहीं अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के वास्तविक जीवन से प्रेरित हैं। 

उन्होंने बताया कि अक्षय और ट्विंकल की शादी में जबर्दस्त दोस्ती देखने को मिलती है। उन्होंने साथ में काफी समय बिताया है, डिनर, लंच, साथ में घूमना, यहां तक कि काफी विज्ञापनों में भी दोनों ने साथ काम किया है। करण के मुताबिक दोनों अलग-अलग कारणों से साथ आए। उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग सोसाइटी से आने वाले लोगों के बीच प्यार होना असंभव नहीं है। 

करण जौहर ने कहा, 'यह ऐसा है जैसे हमने खुद को एक जगह बंद कर रखा हो। जैसे जब हम कोई रिश्ता ढूंढ रहे होते हैं, तो हम खुद को उस जगह ही चाहते हैं जहां हम कंफर्ट महसूस कर रहे हों, मगर सच तो यह है कि कल आपको कहीं भी किसी से भी प्यार हो सकता है।' 

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब करण ने ट्विंकल खन्ना को ध्यान में रखते हुए कोई किरदार लिखा है। उन्होंने 'कुछ-कुछ होता है' में टीना का किरदार भी उन्हें ध्यान में रखते हुए लिखा था। इस किरदार का नाम भी उन्होंने टीना इसीलिए रखा क्योंकि यह उनसे प्ररित था, लेकिन ट्विंकल ने इसे करने से मना कर दिया था। जिसके बाद यह रोल रानी मुखर्जी को मिला। करण और ट्विंकल का रिश्ता काफी पुराना है, दोनों स्कूल के समय से अच्छे दोस्त हैं।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने साल 1999 में उमेश मेहरा की एक्शन फिल्म 'इंटरनेशल खिलाड़ी' के दौरान डेट करना शुरू किया था। 2001 में दोनों ने शादी रचाई। उनका एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।