सिंहनपुर बक्सर पंजाब नेशनल बैंक शाखा से दिन दहाड़े 20 लाख की लूट का खुलासा नहीं हुआ ।

ब्यूरो / भरौली (बलिया) : सिंहनपुर बक्सर पंजाब नेशनल बैंक शाखा से दिन दहाड़े 20 लाख की लूट का खुलासा नहीं हुआ । यूपी बिहार की पुलिस गंगा पुल पर नाकाबंदी कर संघन जांच कल से ही जारी रखा है।यूपी के बलिया से सट्टे बिहार जनपद के बक्सर जिले के ग्राम सिमरी थाना अंतर्गत सिंघनपुर पंजाब नेशनल बैंक में कल शाम करीब 3:00 बजे दिन बुधवार को 20 लख रुपए लूट लिया गया। 

सात की संख्या में रहे बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया सभी ने गमछा से चेहरे को ढंग लिया था घटना की सूचना मिलती ही बक्सर पुलिस के साथी सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की नरही पुलिस में बॉर्डर को सील कर सगन चेकिंग अभियान चलाया और अपराधियों की तलाश शुरू की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली उत्तर प्रदेश की सीमा और बिहार लगभग सटा हुआ है। 

अपराधियों को उत्तर प्रदेश की सीमा में न पहुंचे इसके लिए कल शाम से ही थाना अध्यक्ष पन्नीलाल और चौकी इंचार्ज चेकिंग अभियान शुरू किया जो अभी भी रुक रुक के चेकिंग की जा रही है यह सारे अपराधी असल हां से लैस थे पीएनब बैंक मैनेजर को भी बैंक में घुसने के बाद पीट कर बंधक बना दिया वहीं कर्मचारी को मोबाइल छीनकर फ्रिज में डाल दिए जिससे कोई संपर्क ना हो पाए सीसी कैमरे का तार नोच कर भी फेंक दिया बक्सर में यह दूसरी घटना है।