किसानों की फसलों का अविलम्ब दिलाया जाए: डॉ. राजेश गौतम
सहारनपुर । भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) से जुड़े किसानों ने आज राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेश गौतम के नेतृत्व में आज किसानों की फसलांे को हुए नुकसान की भरपाई के लिए महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की।
भाकियू(अ) के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजेश गौतम ने नवीन कृषि मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्या का निदान प्राथमिकता पर कराया जायेगा। किसानों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
महामहिम राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में अवगत कराया कि जनपद की तहसील बेहट के अंतर्गत आने वाली हिण्डन नदी जो कालूवाला पहाड़ीपुर की पहाड़ी कंदराओं से होकर गांव अब्दुल्लापुर, जयन्तीपुर, आमवाला, पिलखनी, मझादपुर, फाक्करपुर, खुजनावर से होकर गुजरती है अत्यधिक भारी होने के कारण नदियों के द्वारा भूमि कटाव व फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
किसानों ने मांग की कि नदी के किनारों के पास जहां किसानों की भूमि है, वहां पेचिंग लगाकर किसानों की की भूमि का नदी द्वारा कटान रोका जाए, तथा किसानों की भारी वर्षा से किसानों की फसलों को नुकसान का मुआवजा दिलाया जाये। उन्होंने बताया किसान राजेश कुमार, विजयपाल, वेदप्रकाश, राजेन्द्र कुमार, नसीम, जुल्फान, इसरार, अरशद आदि का भारी नुकसान हुआ है। सभी किसानों की भूमि नदी में समा गयी। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य जिला सचिव वेदप्रकाश, ब्लाक अध्यक्ष मु.बाद जुलफान मुख्य रहे।