Ire vs IND: कप्तान जसप्रीत बुमराह अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होंगे

नई दिल्ली। चोट के कारण लगभग एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड दौरे से पहले पूरे दमखम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने रविवार को यहां केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स के विरुद्ध मैसूर वारियर्स के लिए पूरी ताकत से गेंदबाजी की। प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमराह सहित अन्य भारतीय खिलाडि़यों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं।

भारत 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड में आयरलैंड के विरुद्ध तीन टी-20 मैच खेलेगा। प्रसिद्ध ने अपने इस दौरे से पहले अपने कौशल को निखारने और मैच के मुताबिक शरीर को ढ़ालने के लिए केएससीए टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान अपनी पूरी ताकत और गति के साथ दो ओवर डाले और 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया।