EPFO SSA Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 से 23 अगस्त 2023 तक किया जाना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड एग्जाम से 2 या 3 दिन पहले जारी किये जायेंगे। ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 16 अगस्त 2023 को जारी किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से एनटीए के भर्ती पोर्टल recruitment.nta.nic.in पर जारी होगा जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
EPFO SSA Admit Card 2023: जारी हो चुकी है एग्जाम सिटी स्लिप
ईपीएफओ एसएसए भर्ती एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल पोर्टल या इस नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके द्वारा उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और पेपर देने की तैयारियां कर सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
EPFO SSA Exam Date: इन तिथियों में होगा एग्जाम
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पदों पर एग्जाम का आयोजन 18, 21, 22 एवं 23 अगस्त 2023 को किया जायेगा। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार हेल्प डेस्क नंबर- 011
40759000/ 011 69227700 या epfore@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो उम्मीदवार पहले चरण के एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे दूसरे चरण की परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।