Deepak Chahar Birthday: IPL ने रातोंरात बदली धोनी के चहेते दीपक चाहर की जिंदगी

Deepak Chahar Birthday। किसी भी चीज को हासिल करना आसान नहीं होता है, फिर चाहे वह बात पढ़ाई की हो या फिर खेल की। ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। क्रिकेट के खेल में भी ऐसा ही देखने को मिलता रहता है।

जहां इस खेल में रातोंरात खिलाड़ियों की किस्मत चमकती हुई देखी गई है। आईपीएल के जरिए ऐसे कई स्टार्स है जिनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई है। इन्हीं में से एक है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जो आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं।

बता दें कि दीपक चाहर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद दुनिया में उनकी एक अलग पहचान बनी। पुरुष टी-20 में दीपक चाहर पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी है। इस प्रदर्शन पर उनके पिता लोकेंद्रसिंह ने न्यूज एजेंसी से बातचीत कर बताया था कि उन्होंने नेट पर कम से कम एक लाख गेंदें फेंकी होगी और इस तरह उनका सपना पूरा हो सका।

बता दें कि 18 साल की उम्र में दीपक चाहर ने सुर्खियां बटोरी थी, जब उन्होंने अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से हैदराबाद टीम की कमर तोड़कर रख दी थी। चाहर ने रणजी ट्रॉफी में पदापर्ण करते हुए 10 रन पर 8 विकेट चटकाए। दीपक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी और राजस्थान टीम की तरफ से 40 से ज्यादा विकेट लिए थे। इसके बाद चाहर को इंजरी के चलते मैदान से दूरी बनानी पड़ी। इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी भी की और आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें नेशनल टीम से खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में दीपक चाहर ने टी-20 में डेब्यू किया था। वहीं, 2018 में दीपक चाहर को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था। इसके अगले सीजन उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस किया और आईपीएल 2019 में कुल 22 विकेट चटकाए। आईपीएल 2022 ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा गया, लेकिन बैक इंजरी के चलते वह आईपीएल के उस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके। इसके साथ ही वह टी-20 विश्व कप से भी बाहर रहे।

बता दें कि आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और दीपक चाहर के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रहती है। आईपीएल 2023 के बाद धोनी ने एक कार्यक्रम में चाहर को ड्रग्स कहा था। उन्होंने बताया था कि वह कभी जिंदगी में चाहर को मैच्योर होता हुआ नहीं देख सकते है। वहीं, चाहर भी धोनी को अपना आईडल मानते है। वह साल 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके है।

अगर बात करें दीपक चाहर के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि टी-20 में कुल 24 मैच खेलते हुए दीपक ने 29 विकेट चटकाए है। 13 वनडे मैचों में चाहर ने 16 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 47 मैचों में 132 विकेट लिए है। लिस्ट-ए क्रिकेट में दीपक चाहर के नाम 58 मैचों में 76 विकेट दर्ज हैं।