चित्रकूट : आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी, चित्रकूट के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत मोहल्ला भैरोपागा मेंं मन्दाकनी नदी के किनारे दबिश दी गयी, दबिश के दौरान कुल 40 ली0 महुआ से बनी कच्ची शराब बरामद की गयी व लगभग 500 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया, नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी।
दबिश टीम में आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही धर्मेन्द्र राजपूत, व आबकारी सिपाही शिवसागर, लालचन्द्र, सरताज खां, आजाद खां, मो0 अकरम, लालाराम वर्मा महिला आबकारी सिपाही रंजना सिंह, सुमित्रा व महिला होमगार्ड कालिन्द्री देवी उपस्थित रहीं।