अकबरपुर कानपुर देहात। चंद्रमा पर चंद्रयान तृतीय ( विक्रम लैंडर) के उतरने की चर्चा दूसरे दिन भी स्कूलों होते देखी गई। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित नवाब सिंह आदर्श इंटर कॉलेज कुंभी, जनता इंटर कॉलेज बाधापुर,मालवीय इंटर कॉलेज मुंगीशापुर, पातालेश्वर कालेज दोहरापुर आदि में सुबह की कक्षाओं में इसी की चर्चा छाई रही।
इस मौके पर मौजूद पूर्व परिषदीय शिक्षक बाबू सिंह ने कहा कि आज पूरे विश्व की नजरें हमारे देश के चंद्र्यान को देख रहीं है। वहीं प्रधानाचार्य राम विलास यादव ने पूरे स्टाफ को मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया। जैसे जैसे चंद्र्यान चंद्रमा के धरातल को छू रहा था वैसे वैसे छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता छा रही थी। इस मौके पर सीताराम पाल हरिश्चंद्र दीक्षित, आर०के० मास्टर, अजीत यादव, अजमेर सिंह, विक्रम यादव, वासुदेव पाल, रविकांत, कृष्णानंद, रामकिशन यादव आदि मौजूद रहे।