15 लोगों को शरीरदान के फार्म भरवाये
सहारनपुर। यदि नेक नियत हो तो ईश्वर भी साथ देता है। कुछ ऐसा ही सोचकर जब डॉ. अशोक जैन ने रोशनी आईबैंक की स्थापना की तो वह अकेले थी लेकिन कठिनाईयों के इस सफर में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला और आज इस मुहिम से सैकड़ों लोगों ने जुड़कर दूसरों के जीवन में उजाला लाने का काम किया है।
इसी कड़ी में रोशनी आई बैंक की टीम डॉ. श्वेता, बलजीत सिंह चावला, अंशु जैन, डॉ. बी.पी.त्यागी, डॉ. ए.के.सिंह, राहुल शर्मा, दीपक शर्मा, सूरज जैन, सिया कश्यप, परी के अथक प्रयासों से 15 लोगों ने शरीर दान के लिए फार्म भरे जिसमें विपिन भाटिया, अरूण गुप्ता, अमजीत नेगी, रविन्द्र काम्बोज, पूनम काम्बोज, सुमन चौधरी, प्रेमलता, जौली सेनी, रवि कुमार, विनेश देवी, सारिका नामदेव, राकेश कुमार शर्मा, पूनम देवी, नवीन कुमार, रमन शर्मा शामिल है।