औद्योगिक कार्यशाला में जीएसटी विभाग की कार्यशाला आयोजित

सहारनरपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज द्वारा ’औद्योगिक कार्यशाला सप्ताह’ में आज दूसरे दिन ’वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग’ की कार्यशाला रखी गई,जिसमें डिप्टी कमिश्नर प्रशासन ए.पी. सिंह, डिप्टी कमिश्नर टैक्स ऑडिट अधिकारी आशित कुमार, डिप्टी कमिश्नर खंड-2, विवेक कुमार उपाध्याय,डिप्टी कमिश्नर खंड-4 अच्छेलाल विश्वकर्मा,डिप्टी कमिश्नर खंड-9, अजीत कुमार सिंह जी, डिप्टी कमिश्नर खंड-10, अखिलेश मिश्रा एवं सहायक आयुक्त खंड-5 कुलदीप, विभाग में जीएसटी पंजीकरण एवं जीएसटी रिटर्न दाखिल/प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देने हेतु एवं व्यापारियों, उद्यमियों की समस्याओं एवं भ्रांतियों का निराकरण करने के लिए कार्यशाला में उपस्थित रहे।

 उपस्थित अधिकारियों ने संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी को इस तरह की जागरूक कार्यशाला कराए जाने के लिए सराहना की और कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं कराई जाना अति आवश्यक है जिसमें उद्यमी एवं व्यापारी और जीएसटी विभाग दोनों साथ बैठकर एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संवाद कर सके ताकि समस्याओं का समाधान निकल सके। 

अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने सर्वप्रथम जीएसटी विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया की संस्था के आमंत्रण पर आप सकारात्मक भाव के साथ आए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक कार्यशाला सप्ताह’ के तीसरे दिन विद्युत विभाग की वर्कशॉप है जो सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी से निवेदन है कि कार्यशाला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यशाला लाभ उठाए। कार्यशाला में अध्यक्ष एच.एस. चड्ढा ने अपील की कि जिन सदस्यों ने जीएसटी विभाग में पंजीकरण नहीं कराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, अपर महासचिव घनश्याम माहेश्वरी एवं मनजीत सिंह अरोड़ा ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया एवं विचार रखें।

 द्वितीय दिन की कार्यशाला में अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, चेयरमैन एचएस चड्डा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कपूर, महासचिव अमित चौधरी, अपर महासचिव घनश्याम माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रवि टंडन, संयुक्त कोषाध्यक्ष गौरव जैन,कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता ,उपाध्यक्ष नीरज माहेश्वरी मनजीत सिंह अरोड़ा, सचिव मनोज जैन, रविंद्र कालड़ा, सुनील अरोड़ा, विजय वशिष्ट ,आशीष मिगलानी, राजेश गुप्ता एवं हर्षित धीमान,सुनील सूरी,अक्षित मेंदीरत्ता,मोहित अरोड़ा, सुनील गांधी डॉ. विजय सिंह पवार,सरदार मनमोहन सिंह , मनोज कुमार जैन ,राजेंद्र भाटिया, राकेश जैन आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।