अनुश्रवण तंत्र के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति तथा मण्डल स्तर पर मण्डलीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक माह मण्डल व जनपद स्तर पर पर्यावरणीय समिति की बैठक कर समिति की रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की जाती है।
बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि ठोस अपशिष्ट, प्लास्टि अपशिष्ट, कांस्ट्रेक्शन एण्ड डेमोलेशन बेस्ट प्रबन्धन, नगर निगम व निकाय द्वारा किया जाता है। जैविक तथा जैविक चिकित्सा अपशिष्ट का प्रबन्धन मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से किया जाता है।
जबकि ई वेस्ट प्रबन्धन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण द्वारा किया जाता है। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से प्रत्येक माह जिला पर्यावरणीय समिति की बैठके आयोजित कर मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेश सिंह शर्मा, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, बलरामपुर के अरविन्द सिंह, वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर सहित मण्डल के प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।