आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मण्डलीय पर्यावरणीय समिति की बैठक


बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान बताया गया कि मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन, परिसंकटमय अपशिष्ट, कांस्ट्रेक्शन एण्ड डेमोलेशन बेस्ट प्रबन्धन, ई वेस्ट प्रबन्धन, उत्प्रवाह शुद्धीकरण सयंत्र, सयुक्त उत्प्रवाह शुद्धीकरण सयंत्र के संचालन एवं समय-समय पर विभिन्न वादों में पारित निर्देशों के अनुपालन के अनुश्रवण के सम्बंध में प्रभावी अनुश्रवण तंत्र विकसित किया गया है। 

अनुश्रवण तंत्र के अन्तर्गत जिला स्तर पर जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति तथा मण्डल स्तर पर मण्डलीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। प्रत्येक माह मण्डल व जनपद स्तर पर पर्यावरणीय समिति की बैठक कर समिति की रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की जाती है।

बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि ठोस अपशिष्ट, प्लास्टि अपशिष्ट, कांस्ट्रेक्शन एण्ड डेमोलेशन बेस्ट प्रबन्धन, नगर निगम व निकाय द्वारा किया जाता है। जैविक तथा जैविक चिकित्सा अपशिष्ट का प्रबन्धन मुख्य चिकित्साधिकारी के स्तर से किया जाता है। 

जबकि ई वेस्ट प्रबन्धन क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण द्वारा किया जाता है। बैठक के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नियमित रूप से प्रत्येक माह जिला पर्यावरणीय समिति की बैठके आयोजित कर मा. राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेश सिंह शर्मा, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, बलरामपुर के अरविन्द सिंह, वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर सहित मण्डल के प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।