मनकापुर /गोंडा/ सुरक्षा की दृष्टि से नगर पंचायत मनकापुर के युवा अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी द्वारा मनकापुर के मेन रोड के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही बजट की व्यवस्था होने पर शहर के अंदर हर गली, हर मोहल्ले, हर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाएगा। बताते चलें कि समाजसेवी आरके नारद की दुकान में विगत माह चोरी हो जाने पर आहत नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार बबलू सोनी से आरके नारद ने नगर के और गरीब दुकानदारों, नगर वासियों को चोरी की घटना से सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सिफारिश की गई थी, जिस पर अमल करते हुए नगर अध्यक्ष द्वारा पूरे नगर को सीसीटीवी कैमरे से लैस कराया जा रहा है, उनके इस सराहनीय प्रयास से नगर पंचायत मनकापुर के समस्त सभासद तथा पूरे नगर वासियों ने बधाई दी है।
नगर सुरक्षा हेतु हर चौराहा तीसरी आंख से होगा लैस