दो टूक

थोड़े पल की चाँदनी, 

थोड़ी मीठी धूप। 

पास आपके बचा है, 

थोड़े पल का रूप। 

बचाओ इसे रार से। 

धीरु भाई