चौकी इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक रामफल मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन

महराजगंज रायबरेली : पिछले तीन वर्षो से चंदापुर चौकी इंचार्ज रहे उपनिरीक्षक राम फल मिश्रा के सेवानिवृत होने पर कोतवाली परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार, कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम व पुलिस कर्मियों एवम क्षेत्रीय लोगों  ने फूल मालाएं, पुष्प गुच्छ व उपहार देकर सेवा निवृत्त उपनिरीक्षक की विदाई की। चंदापुर चौकी बनते ही चौकी के पहले इंचार्ज बनाए गए रामफल मिश्रा विगत तीन वर्षों से कोतवाली क्षेत्र में तैनात रहे। 

पुलिस सेवा का लंबा अनुभव होने के चलते अनुभवी राम फल मिश्रा का कार्यकाल किसी परिचय का मोहताज नही रहा।37 साल के लंबे सेवाकाल के बाद सेवा निवृत हुए उप निरीक्षक राम फल मिश्रा को जहां सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।तो वही मंगलवार को कोतवाली पुलिस द्वारा भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।उपनिरीक्षक राम फल मिश्रा को पुलिस के जवानों ने फूल माला पहनाया व क्षेत्र के लोगो द्वारा प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र व अन्य उपहारों के साथ उनका सम्मान किया गया।

नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम ने कहा कि कार्य कुशल व अनुभवी श्री मिश्रा ने विभाग को पूरी इमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवाए  दी है।पुलिस के सेवाकाल के दौरान परिवार के साथ रहने के लिए समय नहीं मिल पाता। सेवानिवृत्त होने पर अपने परिवार के साथ जीवन का नया आनंद उठाएं।इस दौरान नवांगतुक प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम,उपनिरीक्षक हरि किशोर सिंह,प्रेम चंद्र,अनिल सिंह,संजय पांडे,वीरेंद्र यादव,सर्वेश यादव,सौरभ मलिक,आशीष मलिक,दीवान संजीत यादव,अजय चौधरी व क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।