टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने बेटे पर प्यार लुटाते हुए शेयर किया शोएब-दीपिका का खास बॉन्ड

टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ इन दिनों चर्चाओं का विषय बने दिखाई दे रहे हैं। जी हां हाल ही में इस कपल ने अपने घर में नन्हे मेहमान का वेलकम किया है इन दिनों दीपिका और शोएब इब्राहिम अपने बेटे संग पेरेंटिंग का हर पल एंजॉय कर रहे हैं यह कपल शादी के 5 साल बाद 21 जून 2023 को प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने थे दीपिका और शोएब तब से ही अपने छोटे से बेटे के साथ जुड़ी हर अपडेट फैंस को देते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में कपल ने अपने बेटे का नाम रूहान रेविल किया था जिसके चलते यह कपल ट्रोलिंग का शिकार भी हुआ। 

हालांकि बेटे के जन्म को एक महीना होने को है लेकिन इन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है। वही अब इन्होंने अपने बेटे की एक प्यारी सी झलक दिखाई है दीपिका ने अपने पति शोएब की 1 महीने के बेटे संग खेलते हुए प्यारी सी झलक शेयर की है। दीपिका कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति शोएब और 1 महीने के बेटे रूहान की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की तस्वीर में न्यू पापा बने शोएब और रुहान का एक क्यूट सा मोमेंट दिखाई दे रहा है। 

इस तस्वीर में शोएब अपने बेटे  के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं फोटो में कपल का बेटा अपने नन्हे नन्हे हाथों से शोएब के चेहरे को छूता हुआ दिखाई दे रहा है और शोएब अपने लाडले के हाथों को चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं कपल के लिए यह पल यकीनन बेहद अनमोल है और हो भी क्यों ना आखिर 5 साल बाद इनके घर में यह खुशी जो आई है। 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने भी खूबसूरत कैप्शन लिखा कहा मेरा सुकून वही हाल ही में दीपिका काकर ने अपने ब्लॉग में बताया था कि बेटे के आने से उनका शेड्यूल बिजी हो गया है एक्ट्रेस ने बताया कि वह रुहान के सोने के हिसाब से ही अपनी नींद लेती हैं दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि रूहान को लेकर उनका शेड्यूल और इतना बिजी हो गया कि वह अपने रोज के काम के लिए भी टाइम नहीं निकाल पा रहे हैं। 

दीपिका ने चुटकी लेते हुए कहा मैंने 2 दिन पहले अपने बालों में तेल लगाया था।लेकिन मेरे पास अब बाल धोने तक का टाइम नहीं है बेबी के आने से मैं काफी बिजी हो गई हूं बता दूं दीपिका कक्कड़ ने प्रीमेच्योर बेटे को जन्म दिया था जिसके बाद उनका लाडला रूहान काफी दिनों तक अस्पताल में रहा था वहीं कुछ दिन पहले ही रुहान को डिस्चार्ज करवा कर यह लोग घर लाए और तब से दीपिका की घर में खुशियों का माहौल है इसी के साथ कुछ ही दिनों पहले दीपिका कक्कड़ ने अपने ब्लॉग के जरिए अपना डाइट प्लान भी शेयर किया था फिलहाल दोनों अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।