कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत लाभार्थियों को चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 से धनराशि के आधारबेस भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें समस्त पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा बैंक खातों में आधार सीडिंग / UID ENABLED (सक्रिय) कराने की कार्यवाही कराया जाना अनिवार्य है। निदेशालय समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ के स्तर से भुगतान करने पर जनपद के कतिपय लाभार्थियों के बैंक खातों के साथ एनपीसीआई मैपर पर मैपिंग नही होने अर्थात UID IS DISABLE FOR DBT UID NEVER ENABLED FOR DBT होने के कारण भुगतान नही हो सका है।
उक्त के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थी जिन्हें वित्तीय वर्ष 2023-24 में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, से अपील / अपेक्षा है कि तत्काल अपने आधार के साथ मोबाइल नम्बर जुड़वाते हुए अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में बैंक खाते से आधार मैपिंग (एनपीसीआई मैपर पर मैपिंग) करा लें. जिससे पेंशन धनराशि के भुगतान के समय उक्तानुसार किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।