छोटे परदे के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन कहे जाने वाले मुनव्वर फारूकी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में आए रहते हैं। दरअसल मुनव्वर फारूकी अपने बेबाक कॉमेडी के जाने जाते हैं। जहां कई बार मुनव्वर अपने कॉमेडी में किसी स्पेसिफिक इंसान पर भी कटाक्ष करते हुए देखे जाते हैं। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने एक बार फिर अपने निशाने पर एक बॉलीवुड स्टार को ले लिया हैं। जिसकी वजह से अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं।
दअरसल मुनव्वर फारूकी ने जिस सितारे परकटाक्ष किया हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली अनन्या पांडेय हैं। बता दे की मुनव्वर फारूकी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, मेरे को ऑस्कर नहीं चाहिए। मेरे को मानिकचंद फिल्मफेयर मिल जाए। अनन्या को मिल सकता है तो मेरे ख्याल से मुझे भी मिल सकता है। अगर अनन्या पांडे को अवॉर्ड मिल सकता है, तो किसी को भी मिल सकता है। मुझे क्या, तुम्हें भी मिल सकता है।
मुनव्वर फारूकी यहीं नहीं रुके और उन्होंने अनन्या पर तंज कसना जारी रखा। स्टैंडअप कॉमेडियन ने आगे कहा, उसको कुछ तो मिला न। बेस्ट न्यूकमर का अवॉर्ड मिला, लेकिन न्यूकमर में भी तो आगे बेस्ट लगता है न। उसको केवल न्यूकमर का मिलता तो समझ भी आता कि भाई नई है और अवॉर्ड दे दिया।
बेस्ट न्यूकमर का मतलब है बेस्ट। वही अब मुनव्वर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बता दे की मुनव्वर का इस तरह मजाक करना फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया। यही वजह हैं की नेटिजन्स अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रह हैं। साथ ही खूब खरी-खोटी भी सूना रहे हैं।
जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की- मजाकिया नहीं। हंसाया नहीं। वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की-वह कंगना रणौत के शो में गए थे, इसलिए उनके नक्शेकदम पर चलते हुए दिख रहे हैं। वही अब इस तरह के कमेंट कर नेटिजन्स लगातर कॉमेडियन को ट्रोल करते दिख रहे हैं।