जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहा अवैध अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर

अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर में नही रहते रेडियोलॉजिस्ट

वजीर गंज /गोण्डा। जिले के वजीरगंज बाजार स्थित मछली मंडी के सामने संचालित अवैध रूप से हर्षित स्कैनिंग/अल्ट्रासाउंड सेंटर,पैथालॉजी व बीच बाजार में पवन एक्सरे,पैथोलॉजी,ईसीजी व डिजिटल एक्सरे सेंटर का खुलेआम साइनबोर्ड लगाकर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट नहीं रहते हैं।

 इसकी खबर करीब तीन माह पहले प्रकाशित होने पर एसीएमओ द्वारा कार्यवाही करने की बात तो कही गई थी लेकिन कार्यवाही शून्य रही। बताया तो यहां तक जाता है कि विकास खण्ड वजीरगंज क्षेत्र के वजीरगंज बाजार में कईयों पैथालॉजी व झोलाछाप द्वारा दुकान सजाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

 चर्चा तो यहां तक है कि सीएचसी अधीक्षक से लेकर जनपद मुख्यालय तक के समस्त जिम्मेदारों को समस्त अवैध कार्यों की जानकारी पूर्व से ही रहती है परन्तु करेंसी की चमक व कड़क के आगे उन्हें कुछ दिखाई सुनाई नही पड़ता जो जांच का विषय है। इस संबंध में एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा ने सभी का नाम व स्थान नोट करते हुए कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।