जीवन में समस्याएं हल वक्त आती रहती है
कभी अपने मन को कमजोर मत बना लो।
जिंदगी के उतार-चढ़ावों से सबक ले लेकर
संघर्षों से हल ढूंढ निकालने का प्रयास करो।
परिस्थितियाँ जो ज़्यादा व्यथित कर जाती है
अंदर से अपने मनोबल को मजबूत बना लो।
भगवान भरोसे छोड़के कुछ हासिल नहीं होता
प्रयासों के बल पर मुश्किलें निपटना सीख लो।
जिंदगी की सुबह कुछ शर्तें चुनौतियां लाती हैं,
हर शाम कुछ तजुर्बात हासिल कर अपना लो।
गलतियों से सीखना तो जीवन का एक पन्ना हैं
रिश्तों को संबंधों की अमिट किताब बना लो।
क्रोधित होके किताब फाड़ना बुद्धिमता नहीं है
तकलीफ होने पर बुराईयों के पन्ने को हटा दो।
किरण चाहे सूरज की हो या फिर चंद्रमा की हो
आशा ही जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।
दृष्टिकोण में सिर्फ हमारी सोच का फर्क होता हैं
जीने के उसूलों पर चलके राह आसान बना लो।
चुनौतियों से भागकर हताश होना सही नहीं है
विषमताओं से घबराकर मन को हारने मत दो।
डॉ. मनीष दवे, महालक्ष्मी नगर, इंदौर