बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती रहती हैं। दरअसल राखी इस वक्त इस वजह से भी लाइमलाइट में आ गयी हैं क्यों की राखी के एक्स हस्बैंड आदिल दुर्रानी जेल से बाहर आ गए हैं। वही जेल से बाहर आते के साथ ही आदिल राखी के उपर ढेरो आरोपों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में अब इन आरोपों पर राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आ रहा हैं। जिसे देखने और सुनने के बाद आप भी हैरान हो उठेंगे।
दरअसल जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी के ऊपर ये इल्जाम लगाए हैं की एक्ट्रेस ने फर्जी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का ढोंग करने का आरोप लगाया है। आदिल ने यहां तक कहा कि राखी सावंत ने अपना यूट्रस निकलवा लिया है और इसलिए वह मां नहीं बन सकती हैं। इसके साथ ही आदिल ने कहा कि राखी अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को खूब लूटती हैं। उन्होंने राखी पर उनका न्यूड वीडियो बनाने और ड्रग्स देने का आरोप भी लगाया हैं।
वही अब राखी आदिल के इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करती हुई दिख रही हैं। जहां प्रूफ के साथ राखी अपना बयान देती हुई दिखी हैं। दरअसल राखी सावंत ने अपनी गायनकोलॉजिस्ट के क्लिनिक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां वीडियो के शुरुआत में पहले तो राखी इमोशनल होती हुई दिख रही हैं। जहां नम आंखों से राखी यह कहते दिखी हैं की भगवान हर जगह नहीं आ सकते लेकिन भगवान ने डॉक्टरों को बनाया है ताकि हम जैसे पीड़ित अच्छी जिंदगी जी सकें।
इसी के साथ वीडियो में राखी यह कहते दिख रही हैं की कुछ वक्त पहले मेरे यूट्रस का ऑपरेशन का हुआ था। आदिल के साथ शादी कर के मुझे बच्चा करना था। लेकिन अगर समय से पहले मैंने बच्चा किया होता तो मेरे यूट्रस में फाइब्राइड हो जाता तो आज मैं अपनी डॉक्टर के पास आई हूं जिन्होंने मेरा फायब्रोइड का ऑपरेशन किया था। इसके बाद राखी अपनी गायनकोलॉजिस्ट की तरफ कैमरा घूमती है और फिर डॉक्टर वीना कहती हैं कि राखी मां बन सकती है राखी का यूट्रस में काफी फायब्रोइड्स से जो सारे निकाल दिए गए हैं और अब वे पूरी तरह ठीक हैं।
उनके पीरियड्स भी बराबर आ रहे हैं कोई तकलीफ नहीं है। इसलिए वो मां बन सकती हैं। डॉक्टर राखी के यूट्रस निकाले जाने की बात को भी खारिज करती हैं। इसी के साथ राखी वीडियो में यह कहते दिख रही हैं की आदिल पुरे दुनिया में यह बात फैला रहा हैं की मैं मां नहीं बन सकती। जबकि डॉक्टर ने साफ कहा हैं की मैं मां बन सकती हूं।
मैंने अपने एग्स भी ड़क्टर के पास पिजर्व करवाए हुए हैं। इससे ये साफ होता हैं की आदिल मुझे सिर्फ बदनाम करने के लिए ये सारे आरोप लगा रहा हैं। वही अब राखी और आदिल के बीच लगातार इस तरह के वाद-विवाद देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अब कौन सही हैं और कौन गलत के तो आने वाला वक्त ही बताएगा।