आजादी के शुभ अवसर पर महाराजा छत्रसाल विद्यालय में आयोजित की गई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

चित्रकूट | आजादी के शुभ अवसर पर महाराजा छत्रसाल विद्यालय में 30/07/2023 को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में प्रथम , दुतीय, त्रतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ उपहार प्रदान किया गया।            

प्राइमरी के तीन बच्चे शैलेश यादव,रिया मिश्रा,अंजली राजपूत और जूनियर में तीन बच्चे आनंदी,अंजली मिश्रा,राधिका साहू ने स्थान प्राप्त किया।