77वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

क्रासकंट्री दौड़ व एन.सी.सी. कैडेट्स की प्रभात फेरी से होगा कार्यक्रमों का आगाज़

बहराइच । जनपद में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के सम्बन्ध में गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में कार्यक्रमों को अन्तिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतन्ंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों तथा शहर स्थित चौराहों को प्रकाशमान किया जाएगा तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन भी कराया जाय। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त कोे कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06ः00 बजे क्रांस कन्ट्री दौड़ तथा 06ः30 बजे इण्टरमीडियट में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः 09ः05 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सशस्त्र सेना/पैरामिलिट्री बल/सशस्त्र पुलिस बल/पुलिस बल के पुरस्कृत वीरों, शहीदों के आश्रितों, पूर्व सैनिकों को मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जाय। जबकि प्रातः 09ः15 बजे मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्बोधन का जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सजीव प्रसारण कराया जाय। प्रातः 10ः15 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों तथा शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाय तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाय। पूर्वान्ह 11ः05 बजे शहीद पार्क/डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में स्थापित प्रतिमाओं तथा 11ः10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार मध्यान्ह 12ः00 बजे से महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय स्थित रक्त बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम हेतु पंजीकरण, जन-जागरण एवं रक्तदान तथा मरीजों को फल वितरण तथा अपरान्ह 01ः00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम कक्ष में विचार गोष्ठी व कृषि विज्ञान सभागार में किसान सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा तथा सॉय 05ः00 बजे नगर पालिका हॉल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों, एसडीएम व बीडीओ को निर्देश दिया प्रदेश के मुख्य सचिव के पत्र दिनांक 11 अगस्त 2023 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्वतन्त्रता दिवस मनाया जाय।

डीएम ने समस्त एसडीएम/तहसीलदारों तथा बीडीओ को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए इसी प्रकार के आयोजन तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर भी किये जाए। बीडीओ को निर्देश दिये गये कि सभी ग्राम प्रधानों को पंचायत भवनों पर ध्वाजारोहण तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बन्ध में अपने स्तर से निर्देशित कर दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित, महसी के राकेश कुमार मौर्या, मोतीपुर के संजय कुमार, प्रशिक्षु पी.सी.एस. प्रिन्स वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा सेनानियों के आश्रितों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।