नोएडा : नोएडा में महिला के साथ गालीगलौज और मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया गालीबाज श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हो गई। कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुनवाई के दौरान पुलिस ने केश डायरी पेश की जिसमें आरोपी त्यागी के खिलाफ 9 मुकदमों का भी जिक्र किया। दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर श्रीकांत त्यागी का एक महिला के साथ बेहद अभद्र व्यवहार करने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे अपनी हिरासत में लिया। बता दें कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था।
महिला के साथ गालीगलौज करने वाले श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज