नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री नदीम अनवर मकारिम के साथ बैठक की तथा समग्र सामरिक सहयोग की पूरी क्षमता को हासिल करने के लिये दोनों देशों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने पर चर्चा की। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी20 समूह के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने गए प्रधान ने कहा, ‘‘ इंडोनेशिया के शिक्षा मंत्री नदीम अनवर मकारिम के साथ मुलाकात करके प्रसन्नता हुई।
हमने शिक्षा, कौशल विकास और खास तौर पर पाठ्यक्रम डिजाइन, छात्रों के आदान-प्रदान और शोध के क्षेत्र में सहयोग के अवसर तलाशने को लेकर चर्चा की। बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ हमने समग्र सामरिक सहयोग की पूरी क्षमता को हासिल करने के लिये दोनों देशों के बीच अकादमिक एवं कौशल विकास भागीदारी को और मजबूत बनाने पर ‘सार्थक’ बातचीत की।
प्रधान ने कहा कि उन्होंने नदीम और इंडोनेशिया को जी20 ढांचे के तहत शिक्षा मंत्रियों की बैठक के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी। प्रधान ने कहा कि भारत का समर्थन करने तथा शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्रों में सहयोग के लिये उत्सुकता प्रकट करने के लिये उन्होंने नदीम की सराहना की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने इंडोनेशिया के अपने समकक्ष को भारत आने का न्योता भी दिया।