वहीं. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉ़स हारने पर कहा 'मैं भी टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी करने का फैसला करता. लेकिन बोर्ड पर रन टांगना हमारी ताकत रही है. हमारी टीम संतुलित है, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहते हैं. हम टेस्ट क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.. हमारे लिए यह सिर्फ एक टेस्ट मैच है जिसमें हमें पेशेवर होना होगा, हमें अपनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा.'
विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली का भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट में यह 61वां मैच है. कोहली ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने टेस्ट में भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. धोनी की कप्तानी में भारत को 27 में जीत और 18 टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. कोहली की कप्तानी में इस टेस्ट मैच से पहले तक भारत की टीम को 36 टेस्ट मैचों में जीत मिली है और 14 टेस्ट में हार नसीब हुई है.