तुम्हारी गैरमौजूदगी ने इसे पूरी तरह से नाउम्मीद कर दिया। भावानाएं अब हमेशा साथी हैं। निराशा से लेकर हताशा तक, डिप्रेशन, दर्द और गुस्सा तक है। बेशक तुम फिजिकल तौर पर अब इस दुनिया में नहीं हो, लेकिन तुम हमेशा हमारी जिंदगी के प्रत्येक क्षण में हमेशा इतने करीब रहोगे- चलना, सोना, सपने देखना, जीवन की हर नब्ज के साथ हममें धड़कता है। तुम सच में अमर हो गए हो, हमेशा की तरह। और हां तुम्हारे बिना इस दुनिया में खुद को पाकर सर्वाइवर के रूप में अपराधबोध से जूझ रही हूं।
गौरतलब है, सुशांत सिंह अपने पीछे चार बहनें और अपने पिता को छोड़ इस दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले गए हैं। एक्टर की तीन बहने प्रियंका, मीतू और नीतू इंडिया में रहती हैं जबकि उनकी चैथी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अमेरिका में रहती हैं। श्वेता अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और भाई सुशांत लिए कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर हैं।