अनुष्का शर्मा या विराट किसकी तरह दिखती हैं नन्ही वामिका, भावना कोहली ने किया खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लोगों के बेहद पसंदीदा कपल में से एक हैं। विराट-अनुष्का की अक्सर खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिनपर उनके फैंस खूब प्यार भी लुटाते हैं। लेकिन अब इस कपल के चाहने वाले उनकी बेटी वामिका की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। हलांकि कपल ने वामिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन उन्होंने अभी तक चेहरा नहीं दिखाया है। वहीं, पिछले दिनों जब अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं तो तब भी उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा ढक रखा था। हाल ही में विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये ‘आस्क मी एनीथिंग’ लाइव सेशन रखा था। इस दौरान लोगों ने भावना से विराट और अनुष्का से जुड़ा हुआ सवाल पूछा। एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप वामिका से मिली हैं? वो किसकी तरह ज्यादा दिखती है अनुष्का या विराट? इसके जवाब में कप्तान कोहली की बहन भावना लिखती हैं, ‘हां हम मिले हैं और वह एक एंजेल है। इसके साथ ही भावना ने एक इमोजी भी पोस्ट किया। हालांकि उन्होंने इस बात को सस्पेंस ही रखा कि वामिका किसकी तरह दिखती हैं। पिछले दिनों विराट कोहली ने इंस्टाग्राम सेशन के दौरान बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को अभी तक सोशल मीडिया से दूर क्यों रखा है। इस दौरान विराट ने कहा हमने एक कपल के तौर पर उस समय तक अपनी बेटी को सोशल मीडिया से दूर रखने का फैसला किया है जब तक कि उसको सोशल मीडिया की समझ नहीं हो जाती है और जब तक वह खुद के लिए फैसला लेने के काबिल नहीं हो जाती है। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 जनवरी को बेबी गर्ल वामिका का स्वागत किया। एक्ट्रेस मां बनने के बाद अपनी बेटी वामिका के ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर रही हैं। बीते दिनों ये कपल वामिका को पिछले दिनों अनुष्का शर्मा की गोद में स्पॉट किया गया है। इस दौरान अनुष्का विराट इंग्लैंड के लिए निकल रहे थे। तब वामिका को सीने से लगाए अनुष्का नजर आई थीं, उन्होंने बेटी का चेहरा छुपाया हुआ था।