शादी पर खुलासे के बाद नुसरत जहां के बदले तेवर बोलीं- मैं वो औरत नहीं जो मुंह बंद...
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां साल 2019 में निखिल जैन संग शादी के बंधन में बंधी थी, इस जोड़े ने तुर्की में शादी रचाई थी। नुसरत जहां ने बुधवार को एक बयान जारी करके अपनी शादी को मान्य नहीं बताया इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही हैं। वैसे पिछले काफी समय से नुसरत और निखिल के अलग होने की खबर आ रही थी। बीते बुधवार को नुसरत जहां ने अपनी शादी का सच दुनिया को बताया। इस बीच उन्होंने यह भी बताया कि वह पति निखिल जैन से अलग हो गई हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते और प्रेग्नेंसी को लेकर कोई बात नहीं की। निखिल जैन उनके पैसों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे और उनकी मर्जी और जानकारी के बिना उनके अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहे थे। यही नहीं शादी के बारे में एक बड़ा खुलासा करने के बाद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है। तस्वीर के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं-मैं उस औरत के रूप में याद नहीं रखी जाऊंगी जो अपना मुंह बंद रखती हैं...और मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है। दरअसल नुसरत ने अपने बयान में कहा कि विदेश में शादी करने और भारत में स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन ना करवाने से निखिल जैन संग उनकी शादी माननीय नहीं है। इसके अलावा उनके पारिवारिक जेवर, कपड़े और अन्य चीजें निखिल और उनके घरवालों के पास हैं। बता दें, नुसरत जहां ने जब से अपनी शादी को लेकर बयान दिया है उसके बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, नुसरत की नई फोटो के कमेंट सेक्शन में भी यूजर्स उन्हें जमकर लताड़ लगाई है।