देवमई फतेहपुर : जनपद के बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चैराहे बाबा का कुआं जहां कुएं का सूख जाने से आवागमन यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है वहीं जब चौराहे पर दुकान दारो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐ चौराहा बहुत पुराना है और यहां जो कुआं बना हुआ है वह केशवा बाबा के नाम पर वर्षों पुराने से बना है जहां दूर दूर तक के लोग आते हैं और यही रुकते हैं फिर जलपान करते हैं बताया जा रहा है कि बहुत ठंडा पानी कुएं से निकलता है जिसे लोग पसन्द करते हैं जबकि एरिया के कई ग्राम पंचायत के प्रधान बने लेकिन आज तक किसी ने एक हैंडपंप तक नहीं लगवाया जबकि इसी चैराहे से होकर शासन प्रशासन के लोग निकलते हैं किसी की नजर नहीं पड़ती है छोटे-छोटे दुकान दार अपनी रोजी-रोटी चलाते हैं लेकिन पानी कहां से लाते हैं नहीं मालूम घोर संकट में हैं जबकि बाबा का कुआं के सटीक पास एक मंदिर भी है जहां क्षेत्रीय लोग दर्शन करते हैं और पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं पेयजल की समस्या भीषण गर्मी के कारण एक पानी ही है जिसे पशु पक्षी और मनुष्य पीकर रहता है पेयजल की समस्या को लेकर जब दुकान दारो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लगभग महीने बीत रहे हैं लेकिन पेयजल की समस्या इतनी खराब है कि एक एक बूंद पानी के लिए यात्री हो या दुकान दार तरस रहे हैं।
भीषण गर्मी के कारण पेयजल की समस्या आवागमन यात्रियों के लिए बनी मुसीबत