संजय गांधी के पास इन दिनों उनके पास कोई काम नहीं है। हालातों के चलते ऐसे दिन देखने को मजबूर हो गए हैं। एक इंटरव्यू में टीवी एक्टर ने अपना दर्द बयां किया और बताया टीवी इंडस्ट्री में काम की बहुत ज्यादा कमी हो रही है और नए काम के मौके मिल नहीं पा रहे हैं ऐसे में बहुत से कलाकार बेरोजगार हो गए हैं। घर पर टाइम पास करना पड़ रहा है। जब काम के मौके कम हैं, तो जो कुछ भी काम मिल रहा है, उसका उतना मेहनताना नहीं मिल रहा है। कोरोना महामारी के बीच रोज किसी न किसी के निधन की खबर सुनने को मिल रही है और मदद करने के लिए आगे हाथ बढ़ाना है, लेकिन मैं बेबस हूं। संजय ने बताया हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि उन्हें पिछले साल जुलाई महीने के बाद से काम ही नहीं मिला है, जिस वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मैं अमीर व्यक्ति नहीं हूं। मेरे आर्थिक हालात बहुत खराब हैं। आखिरी बार वह बीते साल जुलाई में टीवी सीरियल नागिन 4 में काम किया था और उसके बाद से ही बेरोजगार हूं। किराए के घर में रहता हूं। अब ना काम है ना पैसा और ना भविष्य का कोई प्लान।
कोरोना संकट की बीच दोस्तों से मुलाकात नहीं कर पाने को लेकर संजय कहते हैं फिलहाल मैं अभी स्वस्थ्य हूं पर कल क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं हैं। मुझे अपनी सेहत का ख्याल रखना है और घर चलाने के लिए बाहर जाना होगा, इसमें खतरा है लेकिन क्या कर सकते हैं। बता दें ,टीवी एक्टर संजय टीवी शो के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकें है। अभिनेता नो स्मोकिंग, उड़ान, अब के बरस और रेस 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
गौरतलब है महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना वायरस की रफ्तार बहुत ज्यादा ढीली नहीं हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना केस के बढ़ते हुए मामलों की वजह से अभी 15 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते टीवी और फिल्मों की शूटिंग पर पूरी तरह से रोक जारी है। इसके चलते मनोरंजन जगत को काफी नुकसान पहुंचा है।