होली पर ट्रेनें हुई फुल, सीट को लेकर होगी परेशानी


उरई/जालौन । होली पर यात्रा करने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हो गए हैं। मुंबई से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 125 से ऊपर चल रही है। जबकि मुंबई जाने के लिए वेटिंग लिस्ट 50 से ऊपर चल रही है। सबसे ज्यादा मारामारी मुंबई से चलकर गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस में है। इस ट्रेन में 113 वेटिंग चल रही है। इसी तरह में एसी कोच में भी लगभग सौ के आसपास वेटिंग चल रही है। दस मार्च को होने वाली होली को लेकर ट्रेन में सीट को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। आठ मार्च से 11 मार्च तक किसी भी ट्रेन में जगह नहीं है। मुंबई से गोरखपुर जाने वाली संत कबीरनगर एक्सप्रेस (12542) में 60 से लेकर 110 तक वेटिंग चल रही है। मुंबई से लखनऊ जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (12534) में 70 से 105 तक वेटिंग चल रही है। पुष्पक के एसी पहले, दूसरे और तीसरा दर्जा सभी में नो रूम (कोई जगह नहीं) है। मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योगनगरी (12173) में भी 80 से 100 तक वेटिंग चाल रही है। पनवेल से गोरखपुर जाने वाली (15065) में 60 से 80 वेटिंग चल रही है। 


अहमदाबाद से दरभंगा, वाराणसी जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस में 105 से 135 तक वेटिंग चल रही है। बलसाड़ (गुजरात) से कानपुर जाने वाली उद्योगकर्मी (12943) में 100 से 118 तक वेटिंग चल रही है। इसमें एसी की किसी भी श्रेणी वेटिंग टिकट में भी जगह नहीं है। यही हाल ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल के अप और डाउन (11123-24) में दोनों तरफ से 110 से 140 तक वेटिंग चल रही है। होली को लेकर 8 मार्च से 11 मार्च तक ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। सभी ट्रेनों में सौ से ज्यादा वेटिंग चल रही है। हालत यह है कि त्योहार पर किसी भी ट्रेन में जगह मिल पाना मुश्किल दिख रही है। ऐसे में तत्काल का ही सहारा बचता है। तत्काल में दस फीसदी सीटें होती है। उन सीटों के लिए मारामारी मचने की संभावना है। झांसी-कानपुर रूट के यात्रियों के लिए खासी परेशानी होने वाली है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल तो इस रुट पर त्योहार पर कोई स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव नहीं है। हालांकि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं।