नहर में ओवर फ्लो पानी छोड़ने से जिम्मेदारों की खुली पोल, लीपापोती में जुटे जिम्मेदार


सफीपुर-उन्नाव। शारदा नहर ब्रांच के मांखी नहर कोठी पर पुरवा ब्रांच पर प्रोजेक्ट के तहत पक्का मरम्मत निर्माण कार्य कराए अभी कुछ समय ही हुआ था कि नहर में ओवर फ्लो पानी छोड़ा गया और कराया गया निर्माण कार्य बैठ गया जिससे सिंचाई विभाग द्वारा कराए गए निर्माण कार्य की पोल उजागर हो गयी।शारदा नहर मांखी कोठी से पुरवा व उन्नाव ब्रांच कटी हुई है पुरवा ब्रांच पर कोठी के पास नहर पटरी के दोनों किनारों पर प्रोजेक्ट के तहत रैप का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा एक माह पूर्व ही कराया गया था जिससे कोठी से पानी छोडने पर होने वाले कटान को रोका जा सके लेकिन निर्माण कार्य में मानकों की धज्जियाँ इस कदर उड़ाई गयी कि उन्नाव ब्रांच में पानी छोड़ा गया और ओवर फ्लो पानी पुरवा ब्रांच में पहुंचते ही रैप का बडा हिस्सा पानी के कटान से धस गया जबकि अभी पूरी तरह से पुरवा ब्रांच में पानी नहीं छोड़ा गया है पानी छोड़ने पर क्या स्थिति होगी सहज अनुमान लगाया जा सकता है सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी संजीव झा से जब इस सम्बन्ध में जानकारी की तो बताया कि मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट योजना के तहत पुरवा ब्रांच पर कई जगह पक्का मरम्मत का निर्माण कार्य पांच करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है जिसके तहत मांखी नहर कोठी के पास का निर्माण कार्य भी शामिल है जब स्थिति के बारे में जानकारी की तो बताया कि अभी निर्माण कार्य चल रहा है जबकि मांखी कोठी के पास निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।