गर्माया सट्टा बाजार, हार-जीत पर लाखों का दांव

जौनपुर। जिले के सदर और मछलीषहर संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद  सीट पर हार-जीत को लेकर सट्टा बाजार गर्म है। राजनैतिक गलियारों में तो सिर्फ शर्तें चल रही हैं। लेकिन एक तबका ऐसा भी है जिसने प्रत्याशियों पर आइपीएल के क्रिकेटरों की तरह लाखों रुपयों का दांव लगा रखा है। इससे साफ है कि 23 मई को आने वाला चुनाव परिणाम कईयों को मालामाल तो बहुतों को कंगाल करेगा। बड़े शहरों से निकल कर सट्टा बाजार अब जिलेे में जड़ें जमा चुका है। यहां करीब दर्जन भर युवाओं का एक ऐसा रैकेट विकसित हो चुका है, जो युवाओ को सट्टे की लत लगा रहा है। इस रैकेट के बड़े शहरों में बैठे आका आइपीएल और दूसरे टूर्नामेंट के दौरान लाखों के सट्टे को आनलाइन मोटीवेट करते हैं। उनके एजेंट के जरिए जुड़े युवा भारी कमाई के लालच के चलते इस दलदल मे फंसते जा रहे हैं। इसी रैकेट ने इस बार संसदीय चुनावों पर दांव खेला है। चुनाव परिणामों में हार जीत के अलावा कौन प्रत्याशी किस नंबर पर रहेगा और किसे कितने वोट मिलेंगे, इसपर भी बड़ी रकम दांव पर लगी है। इतना ही नही छोटे स्तर पर किस बूथ या एरिया से कौन प्रत्याशी भारी है यह भी सट्टे में शामिल है। मतलब साफ है कि सट्टेबाजों ने इस बार संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों की आइपीएल खिलाडियों की तरह बाजार में बोली लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक युवाओं के कुछ नवोदित ग्रुप में यह सट्टा सैकडों से हजारों तक है तो इसके माहिर खिलाडियों के बीच दांव लाखों का है। जानकार यह भी बताते है कि इस सट्टा बाजार में गठबन्धन और भाजपा प्रत्याशी सबसे महंगे बिके है तो कांग्रेस प्रत्याशी पर सट्टाबाजों ने  दांव नहीं खेला है। पुलिस अधिकारी कहते हैं सट्टाबाजी भी अपराध है और जुए की परिधि में आता है। गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अगर कोई सट्टाबाजी मे संलिप्त पाया जाता है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।